UP Board Exams 2023: आगरा में इस साल यूपी बोर्ड में बढ़ गए विद्यार्थी, तीन साल की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा

UP Board Exams 2023 आगरा जनपद में इस वर्ष उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा में हाईस्कूल में 1075 और इंटर में 6003 विद्यार्थी बढ़ गए हैं। दोनों कक्षाओं में इस वर्ष 125280 विद्यार्थी ने कराया है पंजीकरण।

UP Board Exams 2023: आगरा में इस साल यूपी बोर्ड में बढ़ गए विद्यार्थी, तीन साल की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा में पिछले तीन साल की तुलना में सबसे ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में हाईस्कूल में 1075 और इंटरमीडिएट में 6003 विद्यार्थियों समेत कुल 7078 विद्यार्थी बढ़े हैं। ये इस बात के संकेत हैं कि यूपी बोर्ड के प्रति अभिभावकाें और छात्र−छात्राओं का रुझान बढ़ रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

UP Board Exams 2023

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस वर्ष जिले में सत्र 2022-23 में हाईस्कूल में 38674 बालक और 28437 बालिका समेत कुल 67111 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 34916 बालक और 23253 बालिका समेत 58169 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इस बार दोनों कक्षाओं में कुल 125280 विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

वहीं इसी सत्र में कक्षा नौवीं में 35695 बालक और 30166 बालिका समेत कुल 65861 विद्यार्थियों के पंजीकरण हुए हैं, जबकि 11वीं में 31132 बालक और 23628 बालिका समेत कुल 54760 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। अभी चल रहा है केंद्रों का भौतिक सत्यापन

जिले में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए जिले भर के विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन करने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें प्रशासन की छह टीमें तहसीलवार विद्यालयों में जाकर उनके द्वारा आनलाइन अपलोड डाटा के आधार पर सूचनाओं और मौके की हकीकत का सत्यापन कर रही हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पिछले सालों में यह रही स्थिति

Read More
Google Pixel 7 Pro पर मिल रही 24,500 रुपये की छूट, खरीदने से पहले लगा दें ये ट्रिकUP Board Exams 2023: आगरा में इस साल यूपी बोर्ड में बढ़ गए विद्यार्थी, तीन साल की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा
Online Paytm Earn Money Offer : घर बैठे कमाई का शानदार मौका, ₹10,000 तक के फायदे, Offer केवल 7 दिन का है; Best Useful LinkUP Board Exams 2023: आगरा में इस साल यूपी बोर्ड में बढ़ गए विद्यार्थी, तीन साल की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा
बल्ले-बल्ले! Jio 5G आज से इन शहरों में भी उपलब्ध, 1 घंटे की मूवी 3 सेकेंड्स में कर पाएंगे डाउनलोडUP Board Exams 2023: आगरा में इस साल यूपी बोर्ड में बढ़ गए विद्यार्थी, तीन साल की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा

वर्ष 2021-22 में हाईस्कूल में संस्थागत विद्यार्थी के रूप में कुल 55259 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 28620 बालक और 266639 बालिका थीं। जबकि बतौर व्यक्तिगत विद्यार्थी पंजीकृत 111 में से 61 बालक और 50 बालिका पंजीकृत थीं। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत 51154 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 29340 बालक और 21814 बालिका थीं। व्यक्तिगत विद्यार्थी के रूप में 1012 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 636 बालक और 376 बालिका थीं।

वहीं वर्ष 2020-21 में हाईस्कूल में 65095 संस्थागत विद्यार्थी पंजीकृत थें, जिनमें 38354 बालक और 26741 बालिका थीं, जबकि 111 व्यक्तिगत विद्यार्थी थे, जिनमें 57 बालक और 54 बालिका थीं। इंटरमीडिएट में 55863 विद्यार्थी संस्थागत रूप में पंजीकृत थे, जिनमें से 33389 बालक और 22474 बालिका थीं। व्यक्तिगत विद्यार्थी के रूप में 639 विद्यार्थी थे, जिनमें 449 बालक और 190 बालिका थीं।

Years10th12th
20216520656502
20226603652166
20236711158169

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *