Tanmay Manjunath under 16 Cricketer: 16 साल के भारतीय क्रिकेटर ने रचा इतिहास, वनडे मैच में खेली 407 रनों की अद्भुत पारी

Tanmay Manjunath under 16 Cricketer

Tanmay Manjunath under 16 Cricketer: भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है. यहां गली-गली में एक से एक शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. कई खिलाड़ियों को अपनी मंजिल नसीब होती है और वो टीम इंडिया में जगह बनाकर देश का नाम रोशन कर पाते हैं. मगर कुछ प्लेयर गुमनामी के अंधेरे में ही खो जाते हैं.

Tanmay Manjunath under 16 Cricketer

ऐसे ही एक युवा भारतीय क्रिकेटर का नाम सामने आ रहा है, जिसने अपने बल्ले की धमक से सभी को सचेत कर दिया है. इस खिलाड़ी का नाम तन्मय मंजुनाथ है, जो शिमोगा के सागर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अंडर-16 क्रिकेट में अपनी शानदार पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

तन्मय मंजुनाथ ने खेली 407 रनों की पारी 

दरअसल, 16 साल के तन्मय मंजुनाथ ने 50 ओवर के एक मैच में 407 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के लिए सिर्फ 165 गेंदें खेलीं. तन्मय मंजुनाथ ने अपनी इस पारी में 48 चौके लगाए, जबकि 24 गगनचुंबी छक्के जमाए. उनकी इस पारी को देखने वाले क्रिकेट फैन्स उनके कायल हो गए हैं.

कर्नाटक के अंडर-16 टूर्नामेंट में रचा इतिहास 

तन्मय मंजुनाथ ने 407 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि तन्मय मंजुनाथ सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं. शिमोगा में 50-50 ओवर्स का इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेला गया. इसी दौरान तन्मय ने अपनी यह 407 रनों की आतिशी पारी खेली. सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए तन्मय मंजुनाथ ने यह पारी भद्रावती NTCC टीम के खिलाफ खेली.

फैन्स को बता दें कि यह पूरा मामला कर्नाटक का है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के तहत ही यह अंडर-16 टूर्नामेंट खेला गया. इसी टूर्नामेंट के तहत सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती के बीच मुकाबला खेला गया था.

इसी मैच में तन्मय मंजुनाथ ने यह ऐतिहासिक पारी खेली. इसी पारी के बदौलत टीम ने 50 ओवर में 583 रन का स्कोर बनाया. क्रिकेट अकादमी के कोच नागेंद्र पंडित ने बताया कि तन्मय सागर स्थित नागेंद्र क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

Leave a Comment