Success Story: अगर आप खुद पर विश्वास रखते हैं तो आपको दुनिया में कोई नहीं हरा सकता। ऐसे ही एक जबरदस्त इंस्पिरेशन से जुड़ी सेक्स स्टोरी लेकर हम आए हैं आपके लिए जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में लाखों की नौकरी छोड़कर यूट्यूब चैनल पर आई और अब खुद की मालकिन बन कम रही है लाखों में। जी हां हम बात कर रहे हैं श्रद्धा खापरा की जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की जॉब छोड़कर यूट्यूब चैनल क्रिएट की और कुछ दिन की मेहनत के बाद उनके पास 57 लाख से अधिक फॉलोअर भी है और वह लाखों में अर्न कर रही है।
Contents
Shraddha Khapra Success Story
अगर आपके अंदर जुनून है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम एक ऐसी शख्सियत से मिलवाने जा रहे हैं जिनका कहानी सुनकर आपको काफी मोटिवेशनल मिलेगा और कुछ सीखने को भी मिलेगा जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।
श्रद्धा खापरा जिन्होंने कुछ बड़ा करने की चाहत में माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी से नौकरी छोड़ी और अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और आज वह इतनी कामयाब हैं कि महीने के लाखों रुपये कमाने के साथ-साथ लाखों की तादात में लोग उन्हें जानते हैं और अपना आइडियल मानते हैं. ये कहानी है मशहूर यूट्यूब टीचर श्रद्धा खापरा की।
1 अगस्त 1999 को हरियाणा के सोनीपत जिले के नाथूपुर गांव में जन्मी श्रद्धा की कहानी शिक्षा और दृढ़ संकल्प की शक्ति का प्रमाण है. अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ एक छोटे से एक कमरे के घर में पली-बढ़ीं श्रद्धा का बचपन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले अन्य भारतीय बच्चों जैसा ही रहा. श्रद्धा को बचपन में टेलीविजन देखना और सिंगिंग, डांस और खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होना पसंद था.
श्रद्धा ने 9वीं क्लास में स्कूल में डिबेटिंग क्लास ज्वाइन की, जिससे उनके कम्युनिकेशन स्किल्स में काफी सुधार हुआ. श्रद्धा ने 10वीं कक्षा के बाद विज्ञान का चयन किया. उन्होंने 10वीं क्लास में 10 सीजीपीए और 12वीं क्लास में 94.4% नंबर हासिल किए. फिर श्रद्धा ने नेताजी सुभाष टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (NSIT) से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2021 में 8.8 सीजीपीए के साथ ग्रेजुएशन पूरी की.
Read More: BPSC 70th Exam Admit Card 2024 – Exam Date (Out)
DRDO के लिए भी किया काम
श्रद्धा खापरा को ‘माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी‘ या ‘श्रद्धा दीदी’ के नाम से भी लोग जानते हैं. देश भर के लाखों छात्रों के लिए वह एक प्रेरणा हैं. अपने कॉलेज टाइम पर श्रद्धा ने कोडिंग के प्रति अपना जुनून जगाया. जिसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में दो इंटर्नशिप हासिल की और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के लिए काम किया. बाद में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें फुल-टाइम ऑफर दिया.
लाखों में हैं सब्सक्राइबर
श्रद्धा ने माइक्रोसॉफ्ट में एक हाई सैलरी वाली जॉब होने के बावजूद समाज के लिए कुछ करने के बारे में सोचा. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अपना यूट्यूब चैनल ‘अपना कॉलेज’ लॉन्च किया. इस चैनल पर अब 5.73 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. श्रद्धा कोडिंग, एप डेवलपमेंट से लेकर मशीन लर्निंग तक की जानकारी आसान लहजे में समझा देती हैं.