IAS Success Story : 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बनी ये लड़की, UPSC में आई थी 4th रैंक; बताया कैसे मिली सफलता

IAS Success Story in Hindi: स्मिता सभरवाल की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत थी. यूपीएससी एग्जाम में उन्होंने मानव विज्ञान और लोक प्रशासन को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना.

Success Story

Success Story

IAS Smita Sabharwal: 19 जून 1977 में दार्जिलिंग में जन्मीं स्मिता सभरवाल के पिता प्रणब दास एक फौजी थे. इंडियन आर्मी (Indian Army) में वह कर्नल के पद से रिटायर हुए. पिता फौजी थे तो उनकी पोस्टिंग भी अलग-अलग जगहों पर होती रहती थी, इसलिए स्मिता की पढ़ाई-लिखाई भी अलग-अलग स्कूलों में हुई.

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

स्मिता जिस भी स्कूल में पढ़ी टॉपर रहीं. वह शुरू से ही पढ़ने लिखने में काफी अच्छी थी. 12वीं में ISC बोर्ड से पढ़ने वाली स्मिता सभरवाल ने टॉप भी किया. यहीं, उनके पिता ने उन्हें UPSC में जाने के लिए प्रेरित किया और बेटी उस राह पर चल पड़ी और जल्द ही सफलता के झंडे गाड़ दिए. स्मिता ने कॉमर्स में ग्रेजुशन किया और फिर सिविल सर्विस की तैयारी की.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्मिता ने जब पहली बार UPSC की परीक्षा दी तो प्रीलिम्स एग्जाम भी क्लियर नहीं कर पाईं लेकिन इससे उनका हौसला नहीं डिगा. उन्होंने दिन-रात मेहनत की, फिर दूसरी बार में उन्हें न सिर्फ सफलता मिली बल्कि उन्होंने टॉप रैंक हासिल की.

सस्ते Smartphone मार्केट में आ गया DSLR कैमरा खासियत वाला Oppo Reno9 5G अभी देखें कीमत और जबरदस्त खूबियां

स्मिता साल 2000 में जब दूसरी बार परीक्षा में बैठीं तो उन्होंने चौथी रैंक लाकर टॉप रैंक में जगह बना ली. वो यूपीएससी का पेपर पास करने वाली सबसे कम उम्र की स्टूडेंट बनीं. स्मिता ने पहले तेलंगाना कैडर के आईएएस की ट्रेनिंग ली और नियुक्ति के बाद वह चितूर में सब-कलेक्टर रहीं. वो कडप्पा रूरल डेवलपमेंट एजेंसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर,वारंगल की नगर निगम कमिश्नर और कुरनूल की संयुक्त कलेक्टर रही हैं.

स्मिता सभरवाल की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत थी. यूपीएससी एग्जाम में उन्होंने मानव विज्ञान और लोक प्रशासन को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रुप में चुना. वह बताती हैं कि एग्जाम की तैयारी के समय वह हर रोज 6 घंटे की पढ़ाई करती थीं. हर दिन करंट अफेयर्स को मजबूत बनाने के लिए वह न्यूज पेपर और मैग्जीन पढ़ती थीं. इसके अलावा स्पोर्ट्स के लिए भी वह एक घंटे का वक्त देती थीं.

स्मिता की पोस्टिंग जहां-जहां हुईं, लोगों के दिल में उन्होंने अपने काम से जगह बना ली. उनकी इमेज जनता की अधिकारी वाली है. स्मिता ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां संभालीं हैं. उन्हें तेलंगाना राज्य में किए गए कई सारे सुधारों के लिए जाना जाता है.

₹29,990 वाले OPPO F19 Pro+ 5G पर 28 हजार रुपये तक की छूट, आज आखिरी दिन, ऐसा मौका, फिर नहीं मिलेगा

सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Ssresult.com के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।

Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

🙏 ,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,, 🙏

अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।

Join All Latest Update 

For TelegramFor Twitter
FaceBookInstagram
For WebsiteFor YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *