IAS Success Story : आजाद भारत की पहली महिला आईएएस, अपॉइंटमेंट लेटर पर लिखा था- शादी के समय कर दिया जाएगा निलंबित!

IAS Anna Rajam Malhotra: अन्ना उस वक्त में सिविल सर्विसेज में जाने की सोचने वाली गिनी चुनी महिलाओं में थी. अन्ना के साथ कई मुश्किलें आईं. जब वह सिविल सर्विस के इंटरव्यू में पहुंची तो बोर्ड के मेंबर ने उन्हें इस फील्ड में आने से मना कर दिया.

Success Story

Success Story

First Woman IAS of India: आज हम बात कर रहे हैं देश की पहली महिला आईएएस अफसर की. देश की पहली महिला IAS का नाम अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra) था. उन्होंने अपनी पूरी लाइफ जिंदादिली से जी और साल 2018 में 91 की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका जन्म 17 जुलाई, 1924 को केरल के एर्नाकुलम जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था. वो मलयालम ऑथर पालियो पॉल की पोती थीं. अन्ना की स्कूलिंग कोझिकोड से हुई और बाद में चेन्नई जाकर उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. वह शुरू से ही काफी इंटेलीजेंट थीं.

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद अन्ना राजम मल्होत्रा सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में जुट गईं. तब कम ही महिलाएं इस तरफ सोच पाती थीं. उन्होंने कड़ी मेहनत की और पहले ही अटेम्प्ट में देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर लीं. आजादी के बाद साल 1951 में वह भारतीय सिविल सेवा (IAS) में शामिल हो गईं.

अन्ना उस वक्त में सिविल सर्विसेज में जाने की सोचने वाली गिनी चुनी महिलाओं में थी. अन्ना के साथ कई मुश्किलें आईं. जब वह सिविल सर्विस के इंटरव्यू में पहुंची तो बोर्ड के मेंबर ने उन्हें इस फील्ड में आने से मना कर दिया. उन्हें कहा गया कि फॉरेन सर्विस और सेंट्रल सर्विसेज में से कोई दूसरा ऑप्शन चुनें क्योंकि महिलाओं के लिए वही सूटेबल होता है लेकिन अन्ना अपने लक्ष्य पर अडिग रहीं और उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.

1951 जब अन्ना को सर्विस में जॉइनिंग मिली तो उनके अपॉइंटमेंट लेटर पर लिखा था- ‘आपकी शादी होने पर आपको निलंबित किया जा सकता है.’ लेकिन वह इससे परेशान नहीं हुईं. उन्होंने सर्विस जॉइन की और कुछ साल बाद जब नियम बदला तो उन्होंने अपने बैचमेट आरएन मल्होत्रा से शादी कर ली.

आईएएस बनने बाद अन्ना राजम अपनी सेवा में जुटी रहीं. अपनी सर्विस के दौरान उन्होंने दो प्रधानमंत्री और सात मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया. पीएम में उन्होंने इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के साथ काम किया. देश में साल 1982 में जब एशियाई खेलों का आयोजन हुआ. उस दौरान उन्होंने बतौर प्रभारी काफी शानदार काम किया. जिसकी चर्चा देशभर में हुई. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी सेवाएं दी.

अपनी सेवा के बाद जब अन्ना राजम रिटायर हुईं तो उन्होंने काफी दिन तक प्रसिद्ध होटल लीला वेंचर लिमिटेड के डायरेक्टर पद पर भी काम किया. इसके बाद शानदार तरीके से देश की सेवा करने पर उन्हें साल 1989 में भारत सरकार की तरफ से पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

important link’s 
Next IAS Success Story Click Here
Join Us WhatsApp GroupClick Here
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

success story / success story in hindi / success story in english / success story in india / real life inspirational stories of succes

सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Ssresult.com के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।

Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

🙏 ,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,, 🙏

अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।

Join All Latest Update 

For TelegramFor Twitter
FaceBookInstagram
For WebsiteFor YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *