SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023 Release:लेक्चरर के कुल 1065 पदों पर बंपर भर्ती 1.42 लाख सैलेरी

SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023 Release: युवाओं को जॉब पाने का शानदार मौका हैं दरसल,स्टेट सेलेक्शन बोर्ड, ओडिशा ने लेक्चरर के कुल 1065 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2023 दिन बुधवार से शुरू हो गई है. तो वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे State Selection Board, ओडिशा की ऑफीशियल वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाकर बताए गए प्रारूप से अप्लाई कर सकते हैं. SSB ओडिशा के इन पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2023 रात 11.45 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है।

SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023 Release

SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023: Overview

Organisation State Selection Board,(SSB) Odisha
Post NameLecturer
Total Vacancy1065 post
CategoryJobs
Age limit 21-42 Years
Sailry44,900-1,42,400 Rupees
Application Mode Online 
Application form start Date13 September 2026
Application form Last date13 October 2023
Official websiteClack Here 

SSB Odisha Lecturer Recruitment: जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी सैलरी

आपको बता दें कि,SSB ओडिशा के लेक्चरर पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री ली हो. अगर आयु सीमा की बात करे तो 21 से 42 साल रखी गई है. सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के मुताबिक और ओआरएसपी नियमों के मुताबिक महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023: जानें कितना शुल्क लगेगा

बता दें कि,आवेदन करने के लिए General कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस देनी होगी. वहीं SC/ST/PWD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 200 रुपये देने होंगे।

Important links

Applay Now Clack Here 
Join Telegram Clack Here