भारतीय स्टेट बैंक का खाता घर बैठे ऑनलाइन कैसे खोलें? – SBI Online Account Opening , आसान तरीका यहां, Best Links

SBI Online Account Opening 

Contents

SBI Online Account Opening 

SBI Online Account Opening : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी आसानी से बैंक अकाउंट में अपना खाता खोल सकते हैं। यह कैसे संभव है और आपको कितना समय लगेगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और कितने पैसे देने होंगे सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जाएगी इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़े और आपको अगर किसी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता हो तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और वहां पर मैसेज करें। (zero balance account opening online)  

zero balance account opening online, union bank account opening online, online account opening, sbi new account opening online, sbi zero balance account opening online, online bank account opening, sbi online account opening

SBI Online Account Opening – संक्षिप्त विवरण 

बैंक का नामState Bank of India
ऑनलाइन खाता हेतु मोबाइल का नामYono App
पोस्ट का नामSBI Me Online Account Kaise Khole
आर्टिकल पोस्ट प्रकारBanking
SBI Online Account OpeningYono App.
खाता खोलने हेतु लगने वाले शुल्कFree of Cost.
मोबाइल एप के फीचर्सyono मोबाइल ऐप की मदद से आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं ।
खाता खोल सकते हैं, एटीएम, डेबिट कार्ड हेतु पंजीकरण, नेट बैंकिंग, आवेदन, एटीएम ब्रांच लोकेटर, फास्टैग, मोबाइल रिचार्ज, भारत क्यूआर, भीम यूपीआई, ऑनलाइन पेमेंट संबंधित सभी कार्य,
Mobile app create byState Bank of India
mobile app download linkClick Here
Join Telegram Channel Click Here 

SBI Me Online Account Kaise Khole – SBI Online Account Opening

SBI Online Account Opening -SBI Me Online Account Kaise Khole:– अब कोई भी भारतीय अगर State Bank of India में अपना Opening a Savings or Current Account in SBI चाहते हैं ! वह भी घर बैठे तो आप सही जगह पर आए हैं, काफी लोगों को बैंकों में लाइन लगाकर या बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं | बैंकों में खाता खोलने हेतु लेकिन आज इस लेख के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन SBI Me Online Account Kaise Khole कर सकता है।

इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक दी जाएगी अगर आप भी SBI Me Online Account Kaise Khole संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें ! वहीं से एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के संबंधित प्रोसेस तथा दस्तावेज और करंट अकाउंट खोलने के संबंधित जानकारी तथा लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के भी संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आप भी न्यू सेविंग अकाउंट या न्यू करंट अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं तो आपको केवल अपने मोबाइल की मदद से यह कार्य करने होंगे एक बार अकाउंट खुल जाने के उपरांत आपको बैंक में जाकर अपना पासबुक भी प्राप्त कर सकते हैं! चलिए जानकारी को विस्तार से लेते हैं।

SBI Online Account Opening – SBI Me Online Account Kaise Khole?

SBI Online Account Opening: आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से हिंदुस्तान के सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक में कोई भी ग्राहक ऑनलाइन के माध्यम से अपना किसी भी तरह का SBI Me Online Account Kaise Khole सकता है | संबंधित जानकारी देने वाला हूं ! यहां स्टेट बैंक आफ इंडिया के तरफ से जारी yono mobile app आप अपने android mobile phone में Google play store की मदद से डाउनलोड करें।

तथा घर बैठे SBI Me Online Account Kaise Khole? सकते हैं वहीं इस आर्टिकल पोस्ट में एसबीआई बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें संबंधित सभी प्रक्रियाएं विस्तार पूर्वक प्रदान की गई हैं। आप आसानी से इस कार्य को स्वयं ही कर सकते हैं लेकिन आपको यह जानकारी विस्तार पूर्वक लेनी होगी।

sbi yono mobile app download and Registration Process

sbi yono mobile app download and Registration Process: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया [SBI Me Online Account Kaise Khole] में ग्राहक को खाता खोलने हेतु सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में sbi yono Android Mobile App को डाउनलोड करना होता है संबंधित सभी प्रक्रियाएं निम्नलिखित रुप में नीचे दर्ज की गई है:-

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करें और उस ऐप में जाकर एसबीआई योनो एप को सर्च करके उसे डाउनलोड करें।
  • इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे सफलतापूर्वक इंस्टॉल करें और उसे ओपन करें।

SBI YONO Mobile App

  • YONO Mobile App में स्टेट बैंक के द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • किसी भी तरह की तकनीकी समस्या होने की स्थिति में आप स्टेट बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
  • अब नीचे आपको यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि आप कैसे YONO Mobile App से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

SBI Online Account Opening हेतु आवश्यक दस्तावेज?

SBI Online Account Opening Documents की पूरी जानकारी निम्नलिखित रुप से दी गई है जिसे अपने पास जरूर रखें उसके बाद ही खाता चालू करने का सोचा और उसके बाद प्रक्रिया को पूरी करें;

  • Aadhar card
  • Aadhar Card se link mobile number
  • PAN card
  • Ek passport size photo
  • Nominee details
  • Video e KYC  ke liye sare document

SBI Online Account Opening की प्रक्रिया शुरू करें यहां से 

SBI Online Account Opening के लिए आप अपने मोबाइल में योनो ऐप को डाउनलोड करें और उसे ओपन करें।

  • एसबीआई मोबाइल ऐप खुलते ही आपसे कुछ अनुमति मांगी जाएगी।
  • नीचे आपको एलाऊ करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा जहां open savings account का विकल्प दिखाई देगा।
  • open savings account लिंक पर आप क्लिक करें।
  • Without Branch Visit or With Branch Visit इन दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करके आगे बढ़े|
  • अब आपके सामने start new application form का विकल्प दिखाई देगा
  • जिस पर आप क्लिक करें और आगे बढ़े।
  • अब यहां आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और आपके मोबाइल पर ओटीपी वेरीफाई करना होगा।
  • आपको पासवर्ड बनाने के लिए विकल्प दिखाई देंगे पासवर्ड बनने के उपरांत आपके सामने Application Form खुलेगा।
  • जिसमें आपको अपनी जानकारी भरकर आगे बढ़ना होगा।
  • Application Form को सफलतापूर्वक भरने के उपरांत आप फॉर्म को सबमिट करे।
  • आपके सामने SBI Token Number बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अब आगे आपको E Kyc Through Video Call करनी होगी।
  • ग्राहक को वीडियो केवाईसी करने कराने हेतु अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता होती है।
  • जिस समय भी आप खाली हो उस समय आप अपना एंप्लॉयमेंट बुक कर सकते हैं|
  • आपका E Kyc Through Video Call कंप्लीट होते ही आपको ईमेल अथवा मोबाइल के माध्यम से अकाउंट नंबर प्राप्त हो जाएगा।
  • get sbi account number होने के कुछ ही दिनों बाद आपको डाक पोस्ट के माध्यम से आपका एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, प्राप्त हो जाएगा।
  • इस तरह से आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।
SBI Online Account Opening हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक देखें: 

यहां पर आपको एसबीआई के द्वारा ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जितने भी लिंक उपलब्ध कराएंगे हैं वह सभी उपलब्ध है डायरेक्ट उस लिंक पर क्लिक करें जिस लिंग से आप खाता खोलना चाहते हैं।

Important link’s 
SBI Online Account Opening  LinkClick Here
Yono Mobile App Download LinkDownload Now
Join Us WhatsApp GroupClick Here
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

FAQ – SBI Online Account Opening 

Q.1 SBI Me Online Account Kaise Khole सकता है? 

Ans- एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में योनो एसबीआई एप डाउनलोड करें और उसमें न्यू अकाउंट पर क्लिक करके अपना अकाउंट खोलें।

Q.2 क्या ऑनलाइन खाता खोलने में SBI Bank Branch जाने की आवश्यकता है? 

Ans- नहीं, अगर आपके पास नोकिया स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है पूरी प्रक्रिया आप ऑनलाइन माध्यम से ही घर बैठे कर पाएंगे। कैसे वह इस आर्टिकल में देखें।

Q.2 क्या sbi online account में पासबुक प्राप्त होता है? 

Ansजी हां! sbi online account खोलने के दौरान दिए हुए पते पर आपका बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है।

Q.3 sbi online account खोलने हेतु क्या शुल्क लगता है? 

Ans- sbi online account खोलने हेतु किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है, बिल्कुल मुफ्त में होता है।

Q.4 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? 

Ans- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दिया गया है आप बिना बैंक जाए अपना खाता खोल सकेंगे।

zero balance account opening online

union bank account opening online

online account opening

sbi new account opening online

sbi zero balance account opening online

online bank account opening

sbi online account opening

online saving account opening union bank

union bank account opening

union bank of india

sbi online

kotak mahindra bank

bank of baroda

icici bank

Leave a Comment