मुंबई. सिनेमा को समाज का आइना माना जाता है. समाज की कहानियां जब पर्दे पर आती हैं तो इनकी हकीकत को सत्यापित करने का 1 मौका भी लोगों के पास होता है. कहानियों के किरदार समाज की तत्कालीन परिस्थियों से कितना मेल खाते हैं इसका फैसला आखिरकार सिनेमाघरों में पैसे खर्च करने वाले लोग ही बताते हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें रिलीज से पहले ही ‘A’ एल्डट सर्टिफिकेट दिया गया. इसके साथ ही इन फिल्मों ने चौतरफा आलोचना भी झेली. लेकिन जब ये फिल्में पर्दे पर रिलीज हुईं तो लोगों ने जमकर प्यार लुटाया. इतना ही नहीं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बवंडर उठाया कि कमाई के मामले में ये फिल्में 1 मिसाल बन गईं. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों की लिस्ट बताते हैं, जिन्होंने A सर्टिफिकेट और आलोचना का दंश झेला, फिर भी सभी हदों को पार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काटा. इनमें से 1 ने तो 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर लोगों का दिमाग हिला दिया.
कबीर सिंह (Kabir Singh): ‘शाहिद कपूर’ (Shahid Kapoor) ने अपने 20 साल के करियर में 10 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. लेकिन इन सभी फिल्मों पर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘कबीर सिंह’ भारी पड़ी थी. डायरेक्टर ‘संदीप रेड्डी वांगा’ (Sandeep Reddy Vanga) की इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ ‘कियारा आडवाणी’ (kiara advani) नजर आईं थीं. महज 68 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया और खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी.
लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था. 373 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ये फिल्म साल 2019 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. अब ये फिल्म कमाई के मामले में 1 मिसाल बन गई है. इतना ही नहीं शाहिद कपूर के करियर के लिए भी ये सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. इसी फिल्म ने कियारा आडवाणी के करियर में 4 चांद लगाए और उन्हें हिट हीरोइन्स की लिस्ट में खड़ा कर दिया.
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files): डायरेक्टर ‘विवेक अग्निहोत्री’ (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 18 मार्च 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी A सर्टिफिकेट दिया गया था और जमकर विवादों में घरी आलोचना झेलती रही. इसके बाद भी इसकी कमाई पर कोई असर नहीं हुआ. महज 25 करोड़ के छोटे बजट से बनी इस फिल्म ने 237 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था. खास बात ये थी कि इस फिल्म की कहानी ही असली कहानी थी. फिल्म की कहानी में कोई हीरो-हीरोइन के तौर पर पुराना ढर्रा नहीं अपनाया गया था. यही कारण है कि ये फिल्म आज कमाई की मिसाल बन गई है.
‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story): डायरेक्टर ‘सुदिप्तो सेन और विपुल शाह’ की फिल्म बीते साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी A सर्टिफिकेट और काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. लेकिन इसके उलट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा दिया था. फिल्म की कमाई के आंकड़े 200 करोड़ के पार कर गए थे. बिना किसी बड़ी स्टारकास्ट के बनी इस फिल्म का बजट भी काफी कम था. इसके बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. अब ये फिल्म भी कमाई के मामले में एक मिसाल बन गई है.
‘एनिमल’ (Animal): ‘रणबीर कपूर’ (Ranbir Kapoor) और ‘रश्मिका मंदाना’ (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बीते साल 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लोगों ने आड़े हाथों लिया था. इतना ही नहीं फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट भी दिया गया था. सोशल मीडिया पर खूब आलोचना झेलने के बाद भी जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो लोग इसके दीवाने हो गए.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा दिया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन किया. वहीं भारत में फिल्म ने 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने लगातार दूसरी बार बॉक्स ऑफिस पर बवंडर उठा दिया था. भले ही इस फिल्म की आलोचना हुई थी, लेकिन आलोचना भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने की जहमत नहीं उठा पाई.
‘ग्रांड मस्ती’ (Grand Masti): 13 सितंबर 2013 को रिलीज हुई फिल्म ‘ग्रांड मस्ती’ के नाम से ही एडल्टनेस की झलक मिल रही थी. इसके बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोग समझ गए कि ये फिल्म ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में फूहड़ डायलॉग्स को लेकर जमकर आलोचना भी झेली. लेकिन डायरेक्टर इंदर कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. महज 34 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 130 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था.