PM Modi देश के किसानों को देंगे आज बड़ा तोहफा, 61 फसलों की 109 किस्में करेंगे जारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 61 फसलों की फोर्टिफाइड, अधिक उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल 109 किस्में जारी करेंगे। खबर यह भी है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विज्ञानियों से बातचीत भी करेंगे। जैव प्रौद्योगिकी के माध्यम से पौधों की पोषण गुणवत्ता को बढ़ाने की प्रक्रिया को फोर्टिफिकेशन कहते हैं। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शनिवार को बताया कि 61 फसलों की 109 किस्मों में खेत में उगाई जाने वाली 34 फसलें और 27 बागवानी फसलें हैं। खेतों में उगाई जाने वाली फसलों में बाजरा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और अन्य फसलें शामिल हैं। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Jio 90 Days Plan: जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5GB डेटा और SMS के साथ 90 दिनों की वैधता। » SS RESULT

उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे

बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा से टिकाऊ खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए फसलों की फोर्टिफाइड किस्मों को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया है। इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे।

Sahara India Refund News : सहारा इंडिया वालो के लिए बड़ी खुशखबरी, नया लिस्ट हुआ जारी।

खेतों में रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करने पर जोर

109 उच्च उपज वाली किस्मों को जारी करने का यह कदम इस दिशा में एक और कदम है। खेतों में रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम प्रणाम (पीएम प्रमोशन आफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशन फार एग्रीकल्चर मैनेजमेंट) योजना को शुरू की है।

Read More: Pan Card New Rule August : पैन कार्ड वालो के लिए नई मुशीबत, सीधे जेब पर पड़ेगा असर! – Ss Result

खूबसूरती के मामले में कोसों कदम आगे निकलीं मां रवीना टंडन से बेटी Rasha, Viral हैं तस्वीरें – Rasha Tandon Viral New Look – Ss Result

Leave a Comment