पटना जंक्शन से मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण, Whatsapp कर किडनैपर्स बोले- दो दिन में 25 लाख भेजो, नहीं तो…

पटना जंक्शन से एक प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनी के सीनियर मैनेजर का अपहरण हो गया है। पटना में मीटिंग के बाद 4 मार्च को भागलपुर जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे थे। परिवार को फिरौती के लिए वाट्सएप पर मैसेज मिला है जिसके बाद सभी दहशत में है।

पटना जंक्शन से मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण, Whatsapp कर किडनैपर्स बोले- दो दिन में 25 लाख भेजो, नहीं तो...

दानापुर मंडल के पटना जंक्शन से एक प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनी के सीनियर मैनेजर का अपहरण हो गया। अपहरण का मामला दर्ज कराने पहुंचे परिजनों को 48 घंटे तक इधर-उधर दौड़ाया गया। सोमवार की देर रात को रेल पुलिस की ओर से अपहरण के बजाय गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। आनन-फानन

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

रेल पुलिस की ओर से पटना जंक्शन का सीसी टीवी कैमरा खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी में रात 9.30 बजे वह जंक्शन परिसर में घूमते देखे गए हैं। इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। अपहृत का नाम सुमन सौरव बताया जा रहा है, जो भागलपुर के तेतारपुर के रहने वाले हैं। मूलत: वह बांका जिले से ताल्लुक रखते हैं।

पटना रेल थाने में प्राथमिकी की गुहार लगाने पहुंची प्रबंधक की पत्नी ने बताया कि सुमन सौरव भागलपुर में एक ब्रांडेड माेबाइल कंपनी के एग्जक्यूटिव मैनेजर के पद पर कार्यरत है। चार मार्च की रात करीब 9.30 बजे भागलपुर जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे थे। जंक्शन से ही वीडियाे काल कर कहा कि रविवार की सुबह वह भागलपुर पहुंच जाएंगे। थोड़ी देर बाद से ही उनका माेबाइल भी बंद हाे गया। रविवार की सुबह वह नहीं पहुंचे तो वे लोग खोजबीन करने रविवार को ही वह पटना पहुंची।

रविवार की रात में 10.44 बजे भागलपुर में रहने वाली उनकी मां सरिता देवी के माेबाइल पर सुमन के ही माेबाइल नंबर से वाट्सएप मैसेज आया कि अगर बेटा चाहिए ताे दो दिन में 25 लाख सुमन के खाता में भेज दाे नहीं ताे बेटा से हाथ धाे बैठाेगी। दोनों दिन रेल थाने में वह प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय भगा दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने पर रेल आईजी राजेश त्रिपाठी से शिकायत की। रेल आईजी के कहने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। प्रभारी रेल एसपी पीके मंडल ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है।

सुमन की पत्नी ने बताया कि वह मूल रूप से बांका के अमरपुर थाना के महादेवपुर के रहने वाले हैं। 2009 में उनकी शादी हुई है। एक बेटा और एक बेटी है। 3 मार्च काे कंपनी की मीटिंग के लिए पटना आए थे। रात में एग्जीबिशन राेड स्थित हाेटल में रुके। मीटिंग के बाद 4 मार्च को भागलपुर जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे थे। अपहर्ताओं ने सुमन के माेबाइल से 5 मार्च की रात 10.44 बजे उनकी मां की माेबाइल पर भेजे गए वाट्सएप मैसेज में 25 लाख की मांग की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *