MIDC Recruitment 2023: महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन में कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है आपको बता दें कि,इन पद के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2023 है. इसलिए अगर आप भी योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, तो महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट midcindia.org पर जाकर फॉर्म भर सकते है. बता दें कि इन भर्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार तक अप्लाई कर सकते हैं।
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 802 पद भरे जाएंगे. ये पद –
- असिस्टेंट इंजीनियर,
- जूनियर इंजीनियर,
- एरिया मैनेजर,
- फायरमैन आदि
के हैं.आयु सीमा की अगर बात करें तो ये 18 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट को मराठी भाषा आना चाहिए।
Contents
MIDC Recruitment 2023 Overview
Organisation | Maharashtra industrial development corporation (MIDC) | ||||||||
Post Name |
| ||||||||
Total Vacancy | 802 Post | ||||||||
Category | Jobs | ||||||||
Age limit | 18-40 Years | ||||||||
Educational qualification | 10th Pass/+ | ||||||||
Application Mode | online | ||||||||
Application form Last date | 25 September 2023 | ||||||||
Application Fees |
| ||||||||
Official website | midcindia.org |
MIDC Recruitment 2023: जानें आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि,अप्लाई करने के लिए General कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा, बीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 900 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST, एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है।
Important links
Applay Now | Clack Here |
Join Telegram | Clack Here |