jharkhand Excise Constable Running 2024: अभी अभी झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आपने भी झारखंड में चल रही आबकारी कांस्टेबल भर्ती दौड़ में सामिल हुए है या सामिल होने वाले है तो ये खबर आपके लिए जानना अति आवश्यक है। दोस्ती झारखंड आबकारी कांस्टेबल भर्ती दौड़ में लगभग दर्जन भर अभ्यर्थियों की मौत की घटनाओं के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा आदेश जारी किया है।
हेमंत सुरेन द्वारा Twitter (X) पर निर्देश जारी करके यह बताया गया है कि भर्ती अभियान को 3 दिनों के लिए रोक दिया जाए। साथ ही आदेश दिया है कि सुबह 9 बजे के बाद अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने भर्ती दौड़ के दौरान कुछ उम्मीदवारों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आबकारी कांस्टेबल भर्ती अभियान के दौरान उम्मीदवारों की असामर्मा अगला मृत्यु दुखद और हृदयविदारक है।
यहां आप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के Twitter (X) पर किए गए विस्तृत जानकारी के साथ पूरा पोस्ट पढ़ सकते है।
jharkhand Excise Constable Running CM Hemant Suren tweet
जोहार साथियों,
उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस प्रक्रिया में दुर्भाग्यवश पीड़ित और शोकाकुल परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया है।
एहतियातन अगले 3 दिनों के लिए हमने इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया है। दौड़ का आयोजन अब प्रातः 9 बजे के बाद किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को दौड़ के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत महसूस होगी उनके लिए चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था होगी तथा सभी प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभागियों के लिए नाश्ते/फल का व्यवस्था होगी जिससे कि कोई भूखे पेट दौड़ में हिस्सा न ले।
आखिर किन कारणों से हमारे गांव – समाज के अपेक्षाकृत स्वस्थ / चुस्त लोग, पूर्व से चली आ रही शारीरिक परीक्षा में हताहत हो जा रहे हैं, आखिर झारखंड सहित देश में पिछले 3-4 वर्षों में सामान्य जन के स्वास्थ्य में ऐसा क्या बदलाव आया है ? इन युवाओं की असामयिक मृत्यु के कारणों की समीक्षा करने के लिए, जिससे की भविष्य में ऐसी दुर्घटना घटित न हो, हमने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी एक समिति का गठन कर परामर्श रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।
Bhj
Vjjn
Jvhj