JAC board 10th 12th result 2022: झारखंड में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जून महीने के अंत तक आ जायेगा. इंटरमीडिएट कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट इसके बाद जारी किया जायेगा.
झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. मैट्रिक एवं आईएससी का रिजल्ट जून महीने के अंत तक जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद इंटरमीडिएट कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा.
Contents
Jharkhand Board 10th 12th Result Date
Article Type | JAC Class 10th Resulst 2022 |
Aricle Categories | Results |
Name Of The Board | JAC Board |
Name Of The Examination | 10th Baord |
Exam Date | March/April 2022 |
Academic Year | 2021-22 |
Sates | Jharkhand |
Results Mode | Online Mode |
Official website | www.jacresults.com |
Join-Telegram | Click Here |
जून के अंत तक जारी होगा रिजल्ट
झारखंड से आपने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है, तो रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. मैट्रिक एवं आईएससी का रिजल्ट जून महीने के अंत तक जारी कर दिया जायेगा.
इंटरमीडिएट कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट 10 जुलाई तक
झारखंड के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. पहले मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद इंटरमीडिएट कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट आयेगा. दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा.
स्कूल-कॉलेजों को दोनों टर्म का अंक भेजा जायेगा. परीक्षार्थी अपने स्कूल, कॉलेज से दोनों टर्म के अंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट 10 जुलाई तक जारी होने की संभावना है. कॉमर्स व आर्ट्स की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 15 जून तक पूरा हो जायेगा.
आकलन परीक्षा के लिए जैक को निर्देश
इधर, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य में पारा शिक्षकों की पहली आकलन परीक्षा जुलाई में होगी. जैक द्वारा परीक्षा ली जायेगी. इस संबंध में जैक को दिशा-निर्देश भेज दिया गया है. आकलन परीक्षा के आधार पर मानदेय में वृद्धि होगी.
इसके अलावा शिक्षकों के कल्याण कोष के गठन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जायेगी. राज्य में कुल 61148 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से कुल 14042 पारा शिक्षक वर्तमान में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल हैं. पात्रता परीक्षा सफल शिक्षक आकलन परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में बाकी बचे 47016 शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल होना होगा.
Download JAC 10th Result 2022 Here
- रिजल्ट (JAC 10th Result) डाउनलोड करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची की वेबसाइट www.jacresults.com या www.jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
- रिजल्ट लिंक (झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022) होमपेज पर ही दिया जाएगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना विवरण जैसे रोल नंबर और रोल कोड आदि दर्ज करें।
- आपका परिणाम (JAC Class 10th Results 2022) स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे जांचें, और परिणाम (झारखंड 10 वीं बोर्ड परिणाम) का प्रिंटआउट लेना न भूलें। इन चरणों का पालन करके आप अपना कक्षा 10 वीं का स्कोरकार्ड (जेएसी कक्षा 10 वार्षिक परीक्षा परिणाम) डाउनलोड कर सकते हैं।
JAC 12th Result | Click Here |
JAC 10th Result | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |