Indian Bank Hikes FD Rates: एक तरफ आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा रही है, वही दूसरी तरफ बैंक भी अपने ग्राहकों को अच्छा ब्याज ऑफर कर रही है. अब इस सरकारी बैंक ने भी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला ले लिया है.
Contents
Indian Bank FD Rate Hike
FD Rate Hike: इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे दी है. इस सरकारी बैंक ने कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ब्याज दरों में बंपर बढ़ोतरी कर दी है. अगर आप एफडी पर अच्छा ब्याज कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि इंडियन बैंक (Indian Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छी खासी बढ़ोतरी कर दी है. आपको बता दें कि बैंक की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी. जिसे 29 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है. इस बार ये बढ़ोतरी 0.90 प्रतिशत की गई है.
ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले
इंडियन बैंक (India Bank) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी (FD Interest Rate Hike) पर ही लागू होंगी. ये ब्याज दरें 29 अक्टूबर से लागू हो चुकी है.
ग्राहकों को होगा फायदा
बैंक की ओर से बताया गया है कि 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ये सुविधा दी जाएगी. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहा है. बैंक के इस फैसले से लाखों ग्राहकों को फायदा होने वाला है. ब्याज दरों में ये बढ़ोतरी ज्यादा है, इसलिए अगर आपको इस बैंक में ज्यादा ब्याल मिल रहा है तो आप यहां एफडी कराकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
जानिए नई ब्याज दरें
- 7 दिन से 29 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 2.80 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 30 दिन से 45 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.00 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 46 दिन से 90 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 91 दिन से 120 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 121 दिन से 180 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.85 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 181 दिन से 9 महीने की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 4.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 9 महीने से 1 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 4.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 1 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 1 साल से 2 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 2 साल 1 दिन से 3 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 3 साल 1 दिन से 5 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.40 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 5 साल से ज्यादा के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
इस लेख को आपने सबसे तेज अपडेट देने वाला हिंदी वेबसाइट https://ssresult.com/ पर पढ़ी है। ऐसी खबरों के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से अभी जोड़ें।
important link’s | |
5G Recharge Plans | Click Here |
Join Us WhatsApp Group | Click Here |
Join Us Telegram Channel | Click Here |
Official website | Click Here |
indian bank rates,central bank of india latest rates 2022,rbi hikes interest rates,all govt banks fd interest rates,state bank of india,latest fd rates,all bank latest interest rate,indian bank,latest pnb bank saving bank rates 2022,all private banks fd interest rates 2022,canara bank fd rates,when will fd interest rates increase in india,sbi bank fd rates,fixed deposit interest rates forecast india 2025,interest rate in india