Tina Dabi Pradeep Gawande Marriage: आईएएस टीना डाबी सबसे चर्चित आईएएस अफसरों में से एक हैं. आज हम उनकी कुछ निजी जिंदगी के बारे में बात कर रहे हैं. जब उन्होंने दूसरी शादी की थी तो सबके मन में सवाल था कि आखिर वह खुद से इतने बड़े आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शादी कर रही हैं. तो इसपर खुलकर उन्होंने बात की थी और बताया था कि उन्होंने क्यों शादी की है. आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे दोनों ही राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
Interview Questions : जिस्म का कौनसा अंग सबसे ज्यादा गर्म रहता है, मिला ये जवाब
https://ssresult.com/ias-interview-3/
आईएएस टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं. टीना डाबी की सोशल मीडिया में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. टीना डाबी अपने बैच की टॉपर रही थीं.
अब बात करते हैं टीना डाबी के पति प्रदीव गवांडे की. आईएएस प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के हैं. प्रदीप गवांडे ने अपनी तैयारी दिल्ली में की थी. प्रदीप 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंक 478 थी. प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था. प्रदीप गवांडे ने औरंगाबाद से मेडिकल की पढ़ाई की. फिर कई अस्पतालों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं भी दीं हैं. आईएएस टीना डाबी ने कहा था कि प्रदीप भी मराठी फैमिली से हैं और मेरी मां भी मराठी फैमिली से हैं.
https://ssresult.com/oppo-reno9-5g-5/
टीना डाबी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रदीप गवांडे एक अच्छे इंसान हैं. टीना ने यह भी कहा कि पहले प्रदीप ने उन्हें प्रपोज किया था. वहीं खुद से 13 साल बड़े प्रदीप से शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं हुआ करते हैं. आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी होती है. आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात कोविड सेकेंड वेव के दौरान हुई थी. दोनों राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ काम कर रहे थे.
important link’s | |
Next IAS Success Story | Click Here |
Join Us WhatsApp Group | Click Here |
Join Us Telegram Channel | Click Here |
Official website | Click Here |
success story / success story in hindi / success story in english / success story in india / real life inspirational stories of succes
https://ssresult.com/jio-5g-network-2/