Delete for me WhatsApp Massage: व्हाट्सएप का इस्तेमाल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कहां नहीं जा सकता है कि हम कितने देर एक दिन में व्हाट्सएप पर बिता रहे हैं वैसा ही जैसा आप किसी भी एप्स के माध्यम से रेल्स देखने में बता रहे हैं। इसी के मध्य नजर हम आज एक खास टॉपिक पर बात करने वाले हैं जो है डिलीट फॉर मी बटन जिसे क्लिक करने के बाद मैसेज डिलीट हो जाता है औरवह आपके फोन से गायब हो जाता है लेकिन क्या आपको पता है इस मैसेज को भी वापस किया जा सकता.
आई इस आर्टिकल की मदद से मैं आप सभी को इसे समझने में और ऐसा हो जाने पर तुरंत इसे ठीक करने या वापस लाने में हम आपकी मदद करते हैं।
Contents
Delete for me का क्या मतलब है?
डिलीट का में अंग्रेज में है जिसका हिंदी मतलब है “केवल मेरे लिए हटाएं” आसान भाषा में इसे समझा जाए तोकेवल आपके फोन में से यह मैसेज डिलीट हो जाएगा अगर आपने इस मैसेज को भेजा है तो जिसके पास मैसेज गया है वह इसे आसानी से पढ़ सकता है और देख सकता है। यह मैसेज केवल आपके तरफ का डिलीट हुआ है। ऐसा कई बार होता है कि किसी मैसेज कोहम ऑल यूजर्स के लिए रिमूव करना चाहते हैं लेकिन Delete for me बटन पर क्लिक हो जाता है और यह केवल अपने फोन का मैसेज डिलीट हो जाता है।
Delete for me बटन दब जाने के बाद मैसेज रिकवर
अब बात साफ है अगर किसी मैसेज को सेंडर खुद के लिए ही डिलीट कर दिया है तो उसे मैसेज को दूसरों के लिए डिलीट करने का ऑप्शन भीखत्म हो जाता है अब इस मैसेज को खुद के लिए डिलीट कर चुके हैं लेकिन दूसरे के लिए डिलीट करना जरूरी है तो इसे अब रिकवर करने का प्रोसेस आप यहां नीचे देखिए।
5 सेकंड के अंदर दबाना होगा Undo बटन
अगर आप खुद के लिए भी मैसेज को डिलीट कर चुके हैं तो इस मैसेज को भी वापस ला सकते हैं व्हाट्सएप की माने तो ऐसा हो सकता है और ऐसा तब होगा जब आप मैसेज डिलीट किए हैं उसके 5 सेकंड के भीतर आपको वहीं पर undo बटन का ऑप्शन दिखेगा जिस पर तुरंत क्लिक करना होता है। अगर आप 5 सेकंड के भीतर उसे बटन पर क्लिक कर पाते हैं तो यह मैसेज फिर से दिख जाएगा अन्यथा 5 सेकंड के बाद आप उसे कभी भी रिकवर नहीं कर पाएंगे।
Read More:
- Gas Cylinder News : अभी-अभी गैस सिलेंडर को लेकर आई बड़ी खबर पूरे देश में नया नियम।
- Gas Cylinder New Price : एलपीजी गैस सिलेंडर, 1 सितंबर से पूरे देश में मिलेगा इतने में
- Bihar DElEd Spot Admission 2024 | बिहार DElEd स्पॉट एडमिशन हुआ शुरू; Full Info
- Bihar Land Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे शुरु, जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन, पढ़े पूरी रिपोर्ट?
- Unified Pension Scheme 2024 – यूनिफॉर्म पेंशन स्कीम क्या है? सरकारी कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेगा लाभ, जानिए सब कुछ यहां; Best Info