Google CEO Sundar Pichai के बारे में दुनिया के लोग जानना चाहते हैं. बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि वे सुबह की शुरुआत कैसे करते हैं? हालांकि ये आपको थोड़ा सरप्राइज कर सकता है. सुंदर पिचाई सुबह सबसे पहले सोशल मीडिया या न्यूजपेपर नहीं पढ़ते हैं. वह सुबह की शुरुआत लेटेस्ट टेक न्यूज से करते हैं, जिसके लिए वह Techmeme वेबसाइट को पढ़ते हैं. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
Techmeme एक टेक वेबसाइट है, जो दुनियाभर की टेक वेबसाइट्स की हेडलाइंस को एक ही प्लेटफॉर्म पर दिखाता है. इसमें Bloomberg, CNBC और The Verge जैसे नाम शामिल हैं. इस वेबसाइट का मकसद इंडस्ट्री के सबसे जरूरी अपडेट को बताती है.
Contents
कई नामचीन लोग पढ़ते हैं ये वेबसाइट्स
इस वेबसाइट के रीडर्स की लिस्ट में सिर्फ सुंदर पिचाई का नाम शामिल नहीं है, बल्कि Meta CEO Mark Zuckerberg और हाई रैंकिंग एग्जीक्यूटिव Meta के CTO Andrew Bosworth और Instagram के हेड Adam Mosseri आदि इस वेबसाइट्स को रेगुलर पढ़ते हैं.
Apple CEO Tim Cook कैसे करते हैं दिन की शुरुआत
सुंदर पिचाई एक वेबसाइट्स के साथ दिन की शुरुआत करते हैं, जबकि Apple CEO Tim Cook दिन की शुरुआत कस्टमर के फीडबैक पढ़ने से शुरू करते हैं, जो उनको ईमेल पर मिलते हैं. सबसे पहले वह वर्कआउट करते हैं . इसके अलावा Spotify CEO Daniel Ek दिन की शुरुआत न्यूज और बुक्स के साथ करते हैं.
Sundar Pichai ने दिए छंटनी के संकेत
Google CEO सुंदर पिचाई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस साल नौकरियों में अधिक कटौती हो सकती है. इस Layoff का असर कई सेक्शन पर नजर आ सकता है, जिसमें हार्डवेयर, सेल्स, सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग और Youtube का नाम शामिल है.