Gold Silver Rate : सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, घट गए दाम, जानें ताजा रेट

Gold Silver Price on 27 August 2024: मंगलवार को सोना-चांदी के गहने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबरयहां है. आज वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं चांदी भी आज सस्ती हुई है. देश के प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने के दाम यहां जान सकते हैं.

वायदा बाजार में सोने के भाव जानें- 

घरेलू बाजार में सोने के दाम में कमी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट सोना 174 रुपये सस्ता होकर 71,865 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर आ गया है. वहीं सोमवार को यह 72,039 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी भी हुई सस्ती-

सोने के साथ-साथ वायदा बाजार में चांदी भी सस्ती हुई है. चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 58 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट के साथ 85,610 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर बनी हुई है. सोमवार को यह 85,668 रुपये पर बंद हुई थी.

देश के प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने के दाम जानें-

अगर आप आज सोना खरीदने वाले हैं हम आपको देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बता रहे हैं-

शहर का नाम24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली73,180 रुपये67,090 रुपये54,890 रुपये
मुंबई73,030 रुपये66,940 रुपये54,770 रुपये
चेन्नई73,030 रुपये66,940 रुपये54,770 रुपये
कोलकाता73,030 रुपये66,940 रुपये54,770 रुपये
अहमदाबाद73,080 रुपये66,990 रुपये54,810 रुपये
लखनऊ73,180 रुपये67,090 रुपये54,890 रुपये
बेंगलुरू73,030 रुपये66,940 रुपये54,770 रुपये
पटना73,080 रुपये66,990 रुपये54,810 रुपये
हैदराबाद73,030 रुपये66,940 रुपये54,770 रुपये
जयपुर73,180 रुपये67,090 रुपये54,890 रुपये

Leave a Comment