सिर पर दो की जगह 3 सींग के साथ घूमता दिखा सांड, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, वायरल हो गया वीडियो

धरती पर कितने ही प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं, साथ ही पाई जाती है हर जानवर की ढेरों प्रजातियां. लिहाजा कोई ये दावा नहीं कर सकता कि वो हर जीव से परिचित हैं या उसने अब तक हर प्रकार की जीव जंतु और पशु पक्षियों को देख लिया है या उनके बारे में सब कुछ जानता है. अक्सर ही जानवरों के बीच से कुछ ऐसी तस्वीरें निकलकर आती है जो लोगों को हैरान कर देती है. कुछ ऐसी होती है जिससे हम पहले अनजान थे, तो कुछ ऐसी भी तस्वीरें देखने को मिलती है जहां कुदरत ही कुछ ऐसा कर देती है कि वो अनोखापन लोगों के कौतूहल का विषय बन जाता है. एक ऐसे ही अनोखे सांड का वीडियो वायरल हो रहा है.

ट्विटर के @NarendraNeer007 पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांड को देखकर लोग हैरान हो गए. उसकी वजह थी सिर पर नजर आ रही उसकी सींगें, जो वैसे तो दो ही होती हैं. लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें दिख रहे सांड के सिर पर 3 बड़ी बड़ी सींगे देखकर लोग अचरज में पड़ गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

कभी देखा है तीन सींगो वाला सांड?

सांड ही नहीं गैंडे को छोड़कर अमूमन हर प्रकार के जानवर जिनके सींग होते हैं वो हमेशा दो ही नज़र आए हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा सांड देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए, जिसके सिर पर दो नहीं, बल्कि 3-3 बड़ी बड़ी सींगे नजर आईं. दो तो अपने स्थान पर थी और एक बिल्कुल सिर के बीच से निकलकर उसे अजूबा बना रहा था. तीनों ही सींगें एक बराबर मोटी और विशाल थीं. ऐसा कई बार हो जाता है जब कुदरत कुछ ऐसा करती है जो नेचुरल से कुछ हटकर होता है .

और कितना नीचे जाओगे यार … फूट फूट कर रोये थे स्टीव स्मिथ, किंग विराट कोहली ने बचाई थी इज्जत और अब….

हैरान कर गया 3 सींग वाले सांड का वीडियो

सिर्फ जानवर ही नहीं कई बार इंसानों के साथ भी कुछ ऐसा हो जाता है जो सामान्य नहीं होता. मसलन- किसी के पैर में एक्स्ट्रा उँगली होती है, तो किसी के हाथों में हो जाती है 5 की बजाय 6 उंगलियां. अब तक सांड के तीन सींगों वाली किसी प्रजाति के बारे में हमें तो नहीं पता. लिहाजा अंदाजा यही है कि यह कुदरत का एक विकृत रूप है जिसने सांड के सिर पर तीन सींगे उगा दी. और वो लोगों के बीच हैरानी का विषय बन गया. कई बार जेनेटिक बदलावों के चलते भी ऐसा होता पाया जाता है.

Old Bold Actress: 70-80 के दशक की इन एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख भूल जाएंगे उर्फी, उर्वशी और मलाइका को

Leave a Comment