BSNL 4G, 5G Launch: आ गया BSNL 4G, अब नहीं चलेगी जिओ, एयरटेल की मनमानी

BSNL 4G, 5G Launch: भारत में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां बड़ी संख्या में थी लेकिन अचानक से कुछ समय से सभी कंपनियों या तो बंद करके भारत से चली गई या फिर एक दूसरी कंपनी से जुड़कर मर्ज हो गई जिसके कारण कुछ बड़े टेलीकॉम कंपनी को इसका फायदा हुआ और अपना दबदबा बढ़ाने के लिए तेजी से काम किया उसके बाद ग्राहकों पर कब्जा करने के बाद अपना मनमानी करने लगा।

आ गया BSNL 4G, अब नहीं चलेगी जिओ, एयरटेल की मनमानी

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में सबसे ज्यादा अगर कोई मनमाना कर रहा है तो है रिलायंस जियो और उसके बाद एयरटेल और इन्हीं दोनों के दबाव में आकर वोडाफोन आइडिया भी users पर कहां रहते हुए अपना रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दिया जिसके कारण लोग काफी परेशान हो गए लेकिन अब इन प्राइवेट कंपनियों की लवाना नहीं चलेगा क्योंकि बीएसएनल अब पूरी तरह से एक्शन मोड में दिख रहा है और लगातार अपने 4G और 5G टावर लगाते हुए कई शहरों में फौजी और शादी का सेवाएं देना शुरू कर दिया है।

Read More: BPSC 70th Exam Admit Card 2024 – Exam Date (Out)

Bsnl 4G Lounch 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीएसएनएल 4g सर्विस भारत के कई बड़े शहरों में लॉन्च हो चुका है और सर्विस देना शुरू कर दिया। अगर हम बात करें बीएसएनएल की 4G रिचार्ज प्लान की तो वह वही है जो पहले से मिल रहा था। यानी कि आपको प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के अपेक्षा बीएसएनल का रिचार्ज आपको आधी से भी कम दामों पर मिलेगा।

Bihar Land Survey and Motation : संयुक्त जमाबंदी में एक पक्ष की नहीं चलेगी मनमानी, दाखिल-खारिज का नया नियर हुआ फिर लागू।

Bsnl GG Lounch Date 

सोशल मीडिया पर बाकी टेलीकॉम कंपनियों से पोर्ट होकर बीएसएनल में आने के लिए जब से मुहिम चली है तब से यूजर जाना चाहते हैं कि बीएसएनएल की 5G सर्विस कब लांच होगी तुम्हें आप सभी को बता देना चाहता हूं कि 5G की दूसरी चरण की टेस्टिंग जोर-जोर से चल रही है और अनुमान है कि 2025 के फरवरी माह में देश के कई बड़े शहरों में 5G सेवा लांच कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े:- 

Leave a Comment