BSE Odisha 10th Exams 2024:ओडिशा बोर्ड 10वीं के लिए फॉर्म रिलीज , ये रहा आख़री डेट

BSE Odisha 10th Exams 2024: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने Class 10th की परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल हैं, तो वे ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाकर इस बारे में डिटेल में जानकारी पा सकते हैं. यहीं से आवेदन भी होंगे और गाइडलाइंस भी चेक की जा सकती हैं.आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

BSE Odisha 10th Exams 2024:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, ओडिशा की 10वीं की परीक्षा 2024 का आयोजन 20 फरवरी से 4 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है पक्की और डिटेल्ड जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहे।

BSE Odisha 10th Exams 2024: Overview

Board Name Board of secondary education Odisha (BSE)
Exam NameClass 10th Exam
StateOdisha
Category Exam Form 
BSE Odisha 10th Exams Form Last dateOctober 2023 (probable)
BSE Odisha 10th Exams Date20 February to 4 March 2024(probable)
Official websiteClack Here 

BSE Odisha 10th Exams 2024: स्कूल की तरफ से होगा ये प्रोसेस

आपको बता दें कि,स्कूल के हेड्स को ये काम करना है जिसके तहत वे अपने स्कूल का कोड और पासवर्ड डालकर स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन सबमिट कर सकते हैं. ये बात खासतौर पर ध्यान रखें कि बीएसई 10वीं का फॉर्म भरते समय, स्टूडेंट की फोटो और सिग्नेचर प्रॉपर फाइल टाइप और साइज में अपलोड करें।

Important links

Join Telegram Clack Here 
Join Watsapp Clack Here