बॉलीवुड अभिनेता अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पूरी के सामने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हेरोइने भी फ़ैल

Bollywood's biggest heroine also spread in front of Namrata Puri, daughter of Bollywood actor Amrish Puri.

बॉलीवुड अभिनेता अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पूरी के सामने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हेरोइने भी फ़ैल बॉलीवुड में अबतक कई ऐसे सितारें आये जिन्होंने पर्दे पर विलन के किरदार को बखूबी निभाया। मगर अभिनेता अमरीश पुरी की जगह आज तक कोई नही ले पाया। अमरीश पुरी ने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीता है। वही लोग भी उन्हें खूब पसंद करते थे क्योंकि जिस अंदाज में वह फिल्मों में भूमिका निभाते थे, उससे किरदार और फ़िल्म दोनों ही में जान पड़ जाती थी। यूं तो अमरीश पुरी के किस्से कई है, लेकिन आज हम आपको उनके बारे में नही बल्कि उनकी बेटी के बारे में बताएंगे जो कि बेहद खूबसूरत हैं।

लोगों के पसंदीदा विलन थे अमरीश पुरी

अमरीश पुरी बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता है जिन्होंने लगभग हर फिल्मों में विलन का ही किरदार निभाया है। हालांकि नेगेटिव किरदार निभाने के बाद भी लोग अमरीश पुरी को बेहद पसंद करते थे क्योंकि उनका किरदार बेहद धमाकेदार होता था और वह जब कोई रोल प्ले करते थे, उसमें पूरी तरीके से डूबे रहकर दमदार रोल किया करते थे।Bollywood's biggest heroine also spread in front of Namrata Puri, daughter of Bollywood actor Amrish Puri.

तस्वीरें हुई वायरल

भले ही आज अमरीश पुरी इस दुनिया मे ना हो, मगर जब भी बात विलन की एक्टिंग की हो तो उनका नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। वही अगर बात करें अमरीश पुरी कि बेटी की तो आपकी जानकारी के लिए बतादें की वह दिखने में बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश है। उनका नाम नर्मता पूरी है और वह खुद को बॉलीवुड से काफी दूर रखती हैं।

हालांकि नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अभी हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। क्योंकि उन तस्वीरों में अमरीश पुरी की बेटी देखने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।Bollywood's biggest heroine also spread in front of Namrata Puri, daughter of Bollywood actor Amrish Puri.

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं नम्रता पूरी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नम्रता पूरी पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और फिलहाल वह अपने काम में बेहद व्यस्त रहती हैं। मालूम हो वो कि नम्रता शादीशुदा हैं और उनकी शादी एक बिजनेसमैन से हुई हैं। Bollywood's biggest heroine also spread in front of Namrata Puri, daughter of Bollywood actor Amrish Puri.

बॉलीवुड अभिनेता अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पूरी के सामने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हेरोइने भी फ़ैल वही अगर नजर डालें उनके सोशल मीडिया की तो नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा डिज़ाइन किये गए एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर कपड़ो की तस्वीर पोस्ट की है जिसमे उनकी मेहनत साफ तौर पर नजर आती है।

important link’s 
Viral videos Click Here
Join Us WhatsApp GroupClick Here
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

Leave a Comment