Bihar New Teacher Vacancy 2023: बिहार में शिक्षक की एक और बहाली,1 लाख न्यू भर्ती जानें पुरी जानकारी

Bihar New Teacher Vacancy 2023: दोस्तों अगर आप बिहार से हो और शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हो तो आप सभी युवाओं के लिए बेहतरीन खुशखबरी है. दरसल,राज्य में एक और बड़ी शिक्षक भर्ती जल्द होने वाली है, जिसका विज्ञापन अगले माह जारी हो सकता है. यह भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से की जानेवाली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में शिक्षकों के एक लाख पदों पर बहाली की जाएगी. अभी 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

Bihar New Teacher Vacancy 2023

आपको बता दें कि,नई शिक्षक बहाली प्रक्रिया में कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी. कक्षा 6 से 8 तक के करीब 50 हजार शिक्षकों पदों और कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 50 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

Bihar New Teacher Vacancy 2023: Overview

Organisation Bihar public service commission (BPSC)
Post NameTeacher Notification
Total Vacancy1 lakh Post (probable)
Category Jobs 
Job locationBihar
New Vacancy Notification released dateOctober 2023 (probable)
New Vacancy Exam date November 2023(probable)

Bihar New Teacher Vacancy 2023: 1 लाख पदों पर भर्ती

Bihar New Teacher Vacancy: आपको बता दें कि ,कल 12 सितंबर को बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें इस बात का फैसला होना था कि बीएड डिग्री वाले युवा शिक्षक बन सकते हैं या नहीं. बैठक में इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं लिया. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया पर सहतम बनी है. जिसके तहत 1 लाख टीचर के पदों को भरा जाएगा. दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की अधिसूचना अक्टूबर में जारी हो सकती है।

Important links

Join Telegram Clack Here 
Join Watsapp Clack Here