Bihar Land Survey 2024: बिहार के 38 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है। जमीन सर्वे से पहले सभी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन करके अधिकारियों को द्वारा सभी ग्रामीणों को जमीन सर्वे के बारे में बताया जा रहा है कि उनके गांव में किस तरह से जमीन सर्वे किया जाएगा और उनसे क्या-क्या कागजात मांगे जाएगी। वही यह भी बताया जा रहा है कि अगर किसी के पास पूर्वजों के जमीन नहीं है तो उसे स्थिति में उनके जमीन का सर्वे किस आधार पर किया जाएगा।
अगर किसी जमीन का विवाद चल रहा है तो उसका सर्वे किस आधार पर किया जाएगा और अगर आपके जमीन के सामने घर में जरूर जमीन है तो वह जमीन किसका होगा सर्वे में, इस बारे में इस आर्टिकल में हमने संक्षिप्त में बताया है तो आर्टिकल को अंतिम तक पढ़िए और समझिए।
Contents
Bihar Land Survey 2024 – Overviews
Department Name | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
Article Name | Bihar Land Survey 2024: बिहार जमीन सर्वे शुरु, जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन, पढ़े पूरी रिपोर्ट? |
Update Name | Bihar Land Survey/Gair Majrua |
Survey Mode | Offline |
Official Website | https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ |
गैर-मजरूआ जमीन क्या है?
आपके कागजात के हिसाब से जमीन पूरा होने के बाद अगर एक्स्ट्रा जमीन बीच में या कहीं भी बचा हुआ होता है वहीं जमीन गैर-मजरूआ (Gair Majrua) जमीन कहलाता है।
गैर-मजरूआ जमीन दो तरह की होती है: Gair Majrua Jamin?
गैर-मजरूआ जमीन दो तरह की होती है। गैर-मजरूआ खास और गैर-मजरूआ आम। गैर-मजरूआ आम जमीन का इस्तेमाल सड़क, नाला, नदी, जिला परिषद की सड़क, शमशान घाट, कब्रिस्तान, विद्यलय, तालाब, पोखर आदि के रूप में किया जाता है। इसके अलावा कुछ जमीनें ऐसी भी होती हैं जो परती जमीनें होती हैं यानी उसे खाली छोड़ दिया जाता है।
सरकार इसपर कुछ भी नहीं करती है। ऐसी जमीन को गैर-मजरूआ (Gair Majrua Jamin) आम खाता में दर्ज किया जाता है। जो गैर-मजरूआ आम जमीन है जिसे सामान्य भाषा में सरकारी जमीन कहा जाता है उस जमीन का मालिकाना हक सरकार रखेगी। गैर-मजरूआ (Gair Majrua Jamin) आम जमीन पर अगर अवैध कब्जा है तो सरकार उसे वापस लेगी।
बिहार जमीन सर्वे – जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन?
जिनके पास गैर-मजरूआ खास जमीन है उसका भी रिकॉर्ड सरकार अपने पास रखेगी। अगर गैर-मजरूआ (Gair Majrua) खास जमीन पर आपका कब्जा है और खतियान में आपका नाम है तथा आप उस जमीन के वास्तविक मालिक हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। यानी गैर-मजरूआ खास जमीन जिनकी है उनकी ही रहेगी। बरसों पहले जो जमीन जमींदार से खरीदी गई थी और आज भी अगर उसपर आपके पूर्वजों या आपका नाम दर्ज है तो वो जमीन आपकी ही रहेगी यानी मालिकाना हक आपका ही रहेगा।
Bihar Land Survey Online Form 2024
बिहार में जमीन सर्वे शुरू हो गया है इस सर्वे में त्रुटि सुधार के लिए कई तरह के भूमि सुधार विभाग की ओर से फॉर्म जारी किया गया है। इन सभी फॉर्म का अलग अलग कम है तो आप यहां सभी फॉर्म का लिंक अलग अलग देख सकते है:
Bihar Land Survey Online Form 2024 PDF Download Link
Read More:
- Bihar DElEd Spot Admission 2024 | बिहार DElEd स्पॉट एडमिशन हुआ शुरू; Full Info
- Gas Cylinder News : अभी-अभी गैस सिलेंडर को लेकर आई बड़ी खबर पूरे देश में नया नियम।
- Delete for me करने के बाद कैसे रिकवर करें WhatsApp मैसेज, आसान है बस इस बटन को तुरंत दावा दें
- Gas Cylinder New Price : एलपीजी गैस सिलेंडर, 1 सितंबर से पूरे देश में मिलेगा इतने में
- Bihar Land Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे शुरु, जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन, पढ़े पूरी रिपोर्ट?
- Unified Pension Scheme 2024 – यूनिफॉर्म पेंशन स्कीम क्या है? सरकारी कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेगा लाभ, जानिए सब कुछ यहां; Best Info