Bihar Land Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे शुरु, जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन, पढ़े पूरी रिपोर्ट?

Bihar Land Survey 2024: बिहार के 38 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है। जमीन सर्वे से पहले सभी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन करके अधिकारियों को द्वारा सभी ग्रामीणों को जमीन सर्वे के बारे में बताया जा रहा है कि उनके गांव में किस तरह से जमीन सर्वे किया जाएगा और उनसे क्या-क्या कागजात मांगे जाएगी। वही यह भी बताया जा रहा है कि अगर किसी के पास पूर्वजों के जमीन नहीं है तो उसे स्थिति में उनके जमीन का सर्वे किस आधार पर किया जाएगा।

अगर किसी जमीन का विवाद चल रहा है तो उसका सर्वे किस आधार पर किया जाएगा और अगर आपके जमीन के सामने घर में जरूर जमीन है तो वह जमीन किसका होगा सर्वे में, इस बारे में इस आर्टिकल में हमने संक्षिप्त में बताया है तो आर्टिकल को अंतिम तक पढ़िए और समझिए।

Bihar Land Survey 2024 – Overviews

Department Nameराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 
Article NameBihar Land Survey 2024: बिहार जमीन सर्वे शुरु, जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन, पढ़े पूरी रिपोर्ट?
Update NameBihar Land Survey/Gair Majrua
Survey Mode Offline
Official Websitehttps://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/

गैर-मजरूआ जमीन क्या है? 

आपके कागजात के हिसाब से जमीन पूरा होने के बाद अगर एक्स्ट्रा जमीन बीच में या कहीं भी बचा हुआ होता है वहीं जमीन गैर-मजरूआ (Gair Majrua) जमीन कहलाता है।

गैर-मजरूआ जमीन दो तरह की होती है: Gair Majrua Jamin?

गैर-मजरूआ जमीन दो तरह की होती है। गैर-मजरूआ खास और गैर-मजरूआ आम। गैर-मजरूआ आम जमीन का इस्तेमाल सड़क, नाला, नदी, जिला परिषद की सड़क, शमशान घाट, कब्रिस्तान, विद्यलय, तालाब, पोखर आदि के रूप में किया जाता है। इसके अलावा कुछ जमीनें ऐसी भी होती हैं जो परती जमीनें होती हैं यानी उसे खाली छोड़ दिया जाता है।

Bihar Land Survey 2024
Bihar Land Survey 2024

सरकार इसपर कुछ भी नहीं करती है। ऐसी जमीन को गैर-मजरूआ (Gair Majrua Jamin) आम खाता में दर्ज किया जाता है। जो गैर-मजरूआ आम जमीन है जिसे सामान्य भाषा में सरकारी जमीन कहा जाता है उस जमीन का मालिकाना हक सरकार रखेगी। गैर-मजरूआ (Gair Majrua Jamin) आम जमीन पर अगर अवैध कब्जा है तो सरकार उसे वापस लेगी।

बिहार जमीन सर्वे – जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन?

जिनके पास गैर-मजरूआ खास जमीन है उसका भी रिकॉर्ड सरकार अपने पास रखेगी। अगर गैर-मजरूआ (Gair Majrua) खास जमीन पर आपका कब्जा है और खतियान में आपका नाम है तथा आप उस जमीन के वास्तविक मालिक हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। यानी गैर-मजरूआ खास जमीन जिनकी है उनकी ही रहेगी। बरसों पहले जो जमीन जमींदार से खरीदी गई थी और आज भी अगर उसपर आपके पूर्वजों या आपका नाम दर्ज है तो वो जमीन आपकी ही रहेगी यानी मालिकाना हक आपका ही रहेगा।

Bihar Land Survey Online Form 2024 

बिहार में जमीन सर्वे शुरू हो गया है इस सर्वे में त्रुटि सुधार के लिए कई तरह के भूमि सुधार विभाग की ओर से फॉर्म जारी किया गया है। इन सभी फॉर्म का अलग अलग कम है तो आप यहां सभी फॉर्म का लिंक अलग अलग देख सकते है:

Bihar Land Survey Online Form 2024 PDF Download Link 

SectionName
प्रपत्र-1उद्घोषणा का प्रपत्र
Bihar Survey Form 2 PDF Download (प्रपत्र-2)रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
Prapatra 3 form pdf (प्रपत्र-3)स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-3(1)वंशावली
प्रपत्र-3(1.1)वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल
प्रपत्र-3(2)याद्दाश्त पंजी
प्रपत्र-4गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-5खतियानी विवरणी
प्रपत्र-6खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-7खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
प्रपत्र-8दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
प्रपत्र-9दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-10दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र–11सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-12प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-13दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-14दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र15अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-16दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-17अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-18नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-18(1)लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
प्रपत्र-19नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-20अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
प्रपत्र–21अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-22.अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
Read More: 

Leave a Comment