Bihar Jamin Survey News: बिहार में सर्वे से पहले जमीन मालिकों को करना होगा ये काम, सरकार का नोटिस जारी।

Bihar Jamin Survey News: बिहार में जमीन सर्वे 20 अगस्त 2024 से शुरू हो रहा है लेकिन उससे पहले सभी जिलों के अधिकारी अलर्ट मोड पर है और एक से बढ़कर एक नोटिस जारी कर रहें हैं, बता दे कि इसमें जमीन मालिकों के लिए एक नया नोटिस जारी किया गया है। जमीन मालिकों के लिए क्या है अधिकारियों का नोटिस लिए आगे जानते हैं।

Bihar Jamin Survey

Bihar Jamin Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में भूस्वामियों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभा और शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार ने सीवान के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों और भूस्वामियों के साथ बैठक कर उन्हें भूमि सर्वेक्षण के बारे में जागरूक किया।

ये कागजात करना है जमा

सुजीत कुमार ने बताया कि भूमि से संबंधित विवरण स्वघोषणा पत्र अर्थात प्रपत्र 2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा करना है या विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना है. स्वघोषणा पत्र के साथ स्वामित्व संबंधी दस्तावेज जैसे जमाबंदी रजिस्टर, लगान रसीद, एलपीसी, वसीयत, दान, विनिमय, खतियान, वंशावली, बंटवारा आदि संलग्न करना है. वंशावली प्रपत्र 3(1) में भरकर जमा करनी है.

Read more: Bihar Land Survey Online Apply: भू- सर्वे के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरु, जमीन के कागजात के साथ ऐसे करें आवेदन

सीमांकन के लिए पहुंच गए कर्मी

इसी सभा में अंचलाधिकारी पूनम दीक्षित ने बताया कि इस कार्य के लिए अंचल में ही भू-अर्जन कार्यालय बनाया गया है। इस कार्य के लिए एक विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, आठ अमीन और एक कानूनगो पहुंचे हैं, जो अंचल क्षेत्र के सभी गांवों का सीमांकन का कार्य शुरू करेंगे।

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं सर्वे की प्रगति

सुजीत कुमार ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण में ऑनलाइन भाग लेने तथा प्रत्येक चरण की प्रगति ऑनलाइन देखने के लिए निदेशालय की वेबसाइट LRS.bihar.gov.in पर जा सकते हैं या बिहार सर्वे ट्रैकर नामक ऐप की मदद ले सकते हैं। उन्होंने भूमि सर्वे के लिए ग्राम सभा में भाग लेकर अपना खतियान और अपने गांव का नक्शा बनाने में सरकार की मदद करने की अपील की।

Leave a Comment