Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स आए दिन बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से करते हैं। बाबर आजम (Babar Azam) वनडे विश्व कप (ODI CWC) के बाद खराब कप्तानी के बाद उनको कप्तानी से हटा दिया गया था। हालांकि, टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले एक बार फिर उन्हें टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी।
Contents
जब Babar Azam ने जड़ा था शानदार शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साल 2014 में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में हबीब बैंक लिमिटेड और स्टेट बैंक लिमिटेड के बीच खेले गए मैच में बाबर आजम ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 588 गेंदों का सामना करते हुए 266 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने इस दौरान बाबर आजम ने 29 चौके और पांच छ्क्के लगाए थे। हालांकि, पहली पारी में बाबर आजम सस्ते में पवेलियन लौट गए थे और सात गेंदों पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
Babar Azam की पारी की बदौलत स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने ड्रा कराया था मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की दोहरे शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान स्टेट बैंक ने पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। जिसके बाद हबीब बैंक लिमिटेड की टीम ने दूसरी पारी में 356 रन बनाए थे। जिसके बाद बाबर आजम ने मैच की तीसरी पारी 266 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान स्टेट बैंक को हार से बचाया था। तीसरी पारी में 527 रन बनाए थे। मैच का परिणाम नहीं निकल सका था और ड्रॉ हो गया था। पहली पारी के आधार पर हबीब बैंक को विजेता घोषित किया गया था।
Babar Azam का करियर
बाबर आजम ने 52 टेस्ट मैचों 92 पारियों में 45.85 की औसत से 9 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 3898 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में बाबर आजम ने 117 वनडे मैचों में 56 से अधिक की औसत से लगभग 89 की स्ट्राइक रेट से 5729 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में बाबर आजम ने 19 शतक बनाए हैं। टी20 में बाबर आजम ने 123 मैचों में 41 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 4145 रन बनाए हैं।