Airtel 5G Plus vs Jio True 5G : भारतीय टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने 5G रोलआउट शुरू करने की घोषणा वैसे तो दीपावली के त्योहार यानी कि 24 अक्तूबर से की थी, लेकिन पहले ही इसका लॉन्च कर दिया गया है। Jio 5G Welcome Offer के साथ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G सेवाएं लॉन्च कर दी गई हैं। हालांकि सभी यूजर्स को तुरंत इसका फायदा नहीं मिलेगा और कंपनी चुनिंदा सब्सक्राइबर्स के साथ 5G टेस्टिंग कर रही है। वहीं, एयरटेल पहले ही आठ शहरों में अपनी Airtel 5G Plus सेवा दे रही है।
जियो 5G वेलकम ऑफर के तहत चुनिंदा यूजर्स को 1GB हाई-स्पीड डाटा फ्री दिया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान अलग-अलग शहरों में मिल रही 5G स्पीड से जुड़ी जानकारी सामने आई है। Ookla स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मौजूदा 5G सेवाओं के साथ 809.94Mbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल रही है। डाटा से पता चला है कि ऑपरेटर्स अब भी नेटवर्क रीकैलीब्रेट कर रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बेहतर स्पीड्स मिल सकती हैं।
सामने आया 5G स्पीड से जुड़ा डाटा
Ookla ने उन चार शहरों में एयरटेल और रिलायंस जियो की 5G स्पीड्स की तुलना की है, जहां इन दोनों की 5G सेवाएं यूजर्स को मिलना शुरू हो गई हैं। आइए देखें कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल में से किसकी 5G स्पीड बेहतर मिल रही है।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एयरटेल को करीब 200Mbps की मीडियन डाउनलोड स्पीड (197.98Mbps) मिल रही है। इसकी तुलना में रिलायंस जियो को दिल्ली में 600Mbps के करीब (598.58Mbps) की 5G स्पीड मिली है।
कोलकाता: एयरटेल को इसके 5G नेटवर्क के साथ कोलकाता में 33.83Mbps की मीडियन डाउनलोड स्पीड मिल रही है। वहीं, जियो को कोलकाता में 482.02Mbps की मीडियन डाउनलोड स्पीड मिली है।
मुंबई: मुंबई में एयरटेल को 271.07Mbps की 5G मीडियन डाउनलोड स्पीड मिली। वहीं, जियो की ओर से मुंबई में 515.38Mbps की मीडियन डाउनलोड स्पीड मिलने की बात कही गई है।
वाराणसी: एयरटेल को उसके 5G नेटवर्क पर वाराणसी में 516.57Mbps की मीडियन डाउनलोड स्पीड मिली है। वहीं, यहां रिलायंस जियो को उसके नेटवर्क के साथ 485.22Mbps की मीडियन डाउनलोड स्पीड मिली है।
important link’s | |
Online 5G SIM card Order | Click Here |
Join Us WhatsApp Group | Click Here |
Join Us Telegram Channel | Click Here |
Official website | Click Here |
सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Ssresult.com के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।
Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।
🙏 ,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,, 🙏
अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।
Join All Latest Update |
For Telegram | For Twitter |
For Website | For YouTube |